30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। कुपोषित बच्चों को स्वास्थ का वजन करने वाली 650 मशीनें खराब पडी है। इस बात का खुलासा विकास भवन सूरजपुर में हु़ई जिले के अधिकारियों की बैठक में हुआ है। सीडीओ माखन लाल गुप्ता ने कहा कि जनपद में अतिकुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने में अधिकारियों की अहम भूूूमिका है। जो गांव इस कार्य के लिए गोद लिए हुए है उनमें भ्रमण कर कुपोषित बच्च्चों को स्वस्थ बनाने में सहयोग करे। अधिकारी गांव व शहर में कुपोषित बच्चों के माता-पिता के साथ काउसिलंग करे। बच्चों के वजन में किस तरह बढोतरी हो रही है। उनके स्वस्थ की जांच डाक्टरों से कराए। बच्चों का वजन निरंतर रूप से लिया जाए। आॅगनवाडी केंद्रों पर नियमित रूप से पुष्टाहार वितरण किया जाए। उन्हाेने कहा कि कुपोषित बच्चों का वजन करने के लिए जनपद में 650 मशीनें खराब है। नई मशीनें खरीदी जाए।
