28/03/18/दिल्ली : विपक्ष ने एक बड़ी चाल चलते हुए सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी शुरू कर दी है…. महाभियोग लाने के पीछे विपक्ष का बहुत बड़ा एजेंडा सैट है…. और वो एजेंडा है कि राममंदिर पर किसी भी फैसले को रोकना….. क्योंकि सीजेआई दीपक मिश्रा अक्टूबर में रिटायर हो रहे हैं…. और वो चाहेंगे की रिटायर होने से पहले राममंदिर पर कोई सही फैसला लिया जाए और इस मुद्दे को सुलझाया जाए…. लेकिन विपक्ष ये बिल्कुल नहीं चाहेगा कि राममंदिर का मुद्दा सुलझे और इसका श्रेय मोदी सरकार को मिले…. क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं…..इसिलिए हम कह सकते हैं कि सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष महाभियोग लाकर हटाना चाहता है