गाजियाबाद : हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास सिविलियन एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए प्रति वर्ष अपनी जमीन देने के लिए किसानों ने 1.25 करोड़ रुपये की डिमांड की है। प्रशासन, किसानों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच इसी महीने बैठक होने की संभावना है।
सिविलियन एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 34,111 वर्गमीटर जमीन की जरूरत है। अथॉरिटी इसमें करीब 70 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को पहले तीन वर्ष के लिए लीज पर लेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रशासन से किसानों की डिमांड के लिए प्लान भेजने को कहा था। प्रशासन की ओर से यह प्लान भेज दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि लीज रेंट अधिक है। प्रशासन को यह लीजरेंट कम करने की मांग अथॉरिटी ने की है।
डीएम रितु माहेश्वरी का कहना है कि इस महीने दो बार किसानों, प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के बीच बैठक होनी थी। दोनों ही बार बैठक किन्हीं कारणों से टल गई है। संभावना है कि इसी महीने यह बैठक होगी। इस बैठक में जमीन के लीज रेंट पर किसानों से एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों की फाइनल बात होगी। इसके बाद ही इस जमीन को लीज पर लिया जाएगा। संभावना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो मई जून से एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।