18-1-2019 /ग्रेटर नोएडा /नारायणपुर गांव में गुरुवार की सुबह 11:00 बजे एक गुब्बारा वाला सिलेंडर फटने से एक दर्जन बच्चे हो गए घायल। और वहां पर बच्चे गुब्बारा खरीदने के लिए खड़े थे। घायलों में दो किशोरिया भी शामिल है। वह रास्ते से गुजर रही थी । हादसे के बाद बुलंदशहर के मुनि सीएचसी से घायलों को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है ।यहां बच्चों को देख कर अफरा-तफरी मच गई घायलों की हालत देखकर डॉक्टर कांप उठे है। जेएन मेडिकल कालेज लाए जाने वाले घायलों में शाहबाज 12 पुत्र निजाकतअलीब 5 पुत्री रीना 8 पुत्री मुस्तकीम रिजवान और सभी बुलंदशहर के क्षेत्र के थाना अरिनया के गांव नारायणपुर के रहने वाले हैं ।और इनमें सोहेल और रीना की हालत गंभीर है ।हादसा इतना गंभीर था कि बच्चों के सिर से लेकर पांव तक में चोट लगी है। घायलों की हालत देखकर डॉक्टर भी घबरा उठे और इमरजेंसी से सभी घायलों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
