23/02/2018/न्यूज़ एजेंसी /मध्य प्रदेश / अनुपूर में हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने 11वीं की छात्रा पर तलवार से हमला कर दिया. सिरफिरा आशिक तब तक उसपर हमला करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला अनुपूर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र का है. इस मामले के एकमात्र चश्मदीद गवाह के मुताबिक वह तब तक छात्रा की गर्दन पर वार करता रहा जब तक उसकी मौत ना हो गई. छात्रा के दम तोड़ने के बाद वह तलवार मौके पर छोड़कर फरार हो गया. परिजनों के बयान पर पुलिस ने गुल्लू साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और आसपास के इलाके में घेराबंदी करते हुए कथित आरोपी की तलाशी शुरू कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.