25/04/18/दिल्ली वाले डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की चपेट में आने लगे हैं… साथ ही लोग बीमार पड़ने लगे हैं अब तक डेंगू के 12, चिकनगुनिया के 3 और मलेरिया के तीन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है… डॉक्टरों का कहना है कि हर जगह इन मच्छरों को देखा जा रहा हैं… जब गर्मी के सीजन में ये हाल है तो बारिश होते ही मच्छरों की जनसंख्या और बढ़ेगी… एमसीडी की तरफ से सोमवार को जारी वीकली रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में डेंगू के छह, फरवरी में तीन, मार्च में एक और अप्रैल में दो मामले सामने आए हैं। पिछले साल डेंगू की वजह से दिल्ली में कुल 4726 मरीज बीमार हुए थे, जिसमें से दस लोगों की जान चली गई थी। इसी तरह मलेरिया के तीन मामलों की दो फरवरी में पुष्टि की गई थी और एक मार्च में सामने आया है। पिछले साल दिल्ली में 577 लोग मलेरिया के शिकार हुए थे। वहीं अब तक चार लोगों में चिकनगुनिया के वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें से तीन मामले फरवरी में आए थे और पिछले हफ्ते एक मरीज में इस वायरस का पता चला है। पिछले साल दिल्ली में इस वायरस के 559 मामले सामने आए थे।