26/03/18/द्वारका : सब – सिटी द्वारका में यूँ तो हर दिन कोई न कोई वारदात होती ही रहती है, पर पिछले कुछ वक़्त से हनीट्रैप का जाल फैलता हुआ नज़र आ रहा हैं। हर दूसरे दिन कोई न कोई शख्स हनीट्रैप का शिकार हो रहा हैं .
क्या हैं ये हनीट्रैप ?
दरअसल ..कुछ महिलाएं सेक्सवर्कर बनकर लोगों से संपर्क करती है और जब वो शख्स उनके जाल में फश जाता है तब वो उन्हें रपे केस में फ़साने की धमकी देकर उन्हें लूट लेती हैं।
तो हो जाइए सावधान ! कही आप तो नहीं फश रहे हनीट्रैप के जाल में ..
कई शिकायतें भी दर्ज की हैं दिल्ली पुलिस ने और इस आधार पर दिल्ली पुलिस ने ‘ महिला सेना , तैयार की हैं ..महिला सेना की मदद के लिए इलाके की महिलाएं भी आगे आ कर सेना का साथ देंगी ..
सूत्रों की माने तो महिला सेना की मेंबर्स रात को उन जगहों पर खड़ी हो जाती हैं, जहां हनीट्रैप में फंसाने वाली लड़कियां आती हैं। सेक्सवर्कर को पहचानते ही उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता हैं।
सूत्रों ने बताया कि मदद के लिए पुरूष पुलिसवाले भी आसपास ही रहते हैं। द्वारका जिले के डीसीपी शिबेस सिंह और द्वारका के एसीपी राजेंद्र सिंह का कहना है कि वे इस टीम पर नजर बनाए हुए हैं।
हनीट्रैप के मामले शायद पकड़ में भी नहीं आते, लेकिन कुछ पीड़ितों ने स्नैचिंग होने की पुलिस में शिकायत की तो राज खुल गया। बदनामी के डर से लोग सेक्सवर्करों के जाल में फंसने के बजाय झपटमारी की शिकायत दर्ज करवा रहे थे। पुलिस का कहना है कि अचानक इस तरह की शिकायतें बढ़ने लगी थीं, जिसमें आरोपी लड़कियां थीं। कभी कॉलर बताता कि एक लड़की मोबाइल छीनकर भाग गई तो लूट की शिकायत मिलती। पुलिस जांच में बताई गई जगह पर ऐसा कुछ नहीं मिलता। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी ऐसा कुछ नहीं मिला।
पुलिस को शक हुआ तो की सख्ती से पूछताछ कि गई,
तब इस राज से पर्दा उठा कि असल में वे सेक्सवर्कर के जाल में फंसें थे। पुलिस को पता चला था कि द्वारका में कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं, जहां रात 8 बजे के बाद सेक्स वर्कर खड़ी हो जाती हैं। वहां से गुजरने वाले आसान टारगेट को जाल में फंसाया जाता है। जैसे ही वे अपने टारगेट को फंसाकर पार्क, झाड़ियों या गाड़ी में ले जाती हैं और उनके साथी आ धमकते हैं। वे मोबाइल से उनकी विडियो बनाने लगते हैं। ऐसे में टारगेट घबरा जाता है और उनके जाल में फंस जाता है। वे उसे बदनाम करने और रेप केस में फंसाने की धमकी तक देते हैं। ऐसे कई मामलों में लोगों ने कैश, मोबाइल और जूलरी तक लूटने की शिकायत की है।
इस तरह की काफी शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने इन सेक्स वर्कर को पकड़ने की योजना बनाई।
पुलिस का कहना है कि महिला सेना की यह रेड अभी शुरू ही हुई है। इसका काफी फायदा होता नजर आ रहा है।