3/12/2016 / नोएडा समेत एनसीआर के करीब 30 लाख लोगों ने फोन के लिए जमा कराए थे करोड़ों रुपए
नोएडा। फरवरी में भारत में सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लांच करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का फ्रीडम 251 फोन आज भी किसी के हाथ में नहीं आया है। हालांकि कंपनी अधिकारी अब तक हजारों फ्रीडम मोबाइल उपभोक्ताओं को मोबाइल डिलीवर करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन तमाम रिसर्च और फोन बुक कराने वाले उपभोक्ताओं ने मोबाइल मिलने से साफ इनकार किया है।
बता दें कि पिछले साल रिंगिंग बेल्स कंपनी का फ्रीडम-251 मोबाइल फोन की बुकिंग के लिए काफी मारा-मारी रही। फ्रीडम-251 की बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था की गई थी। पहले तो लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन ही मोबाइल बुक करने की कोशिश की, लेकिन ऑनलाइन बुिकंग कर रहे लोगों की संख्या बढ़ने पर यह सेवा फेल हो गई। इसके बाद रिंगिंग बेल कंपनी के काउंटर पर मोबाइल की बुकिंग के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। काफी जद्दोजहद करके लाखों लोगों ने रुपए देकर मोबाइल की बुकिंग तो कर लिया, लेकिन फ्रीडम-251 उनके हाथों में नहीं पहुंच सकी। इसके बाद कंपनी मालिक पर केस भी दर्ज किया गया।
सबसे सस्ते मोबाइल फोन की देने की घोषणा करने वाली रिंगिंग बेल्स कंपनी का कार्यालय कुछ दिन बाद ही नोएडा से बंद हो गया। इसके बाद कंपनी का कार्यालय कहां गया। किसी को पता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फैक्ट्री कहां लगार्इ है इसका पता किसी के पास भी मौजूद नहीं है। नोएडा सेक्टर-66 के निवासी पं. बलराम, यशवंत सिंह और विवेक कुमार ने बताया कि उन्होंने भी फोन बुक किया था, लेकिन अभी तक न पैसे लौटाए गए हैं और न ही उन्हें फोन डिलीवर किया गया। अनूप ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले कई लोगों ने बुकिंग कराई थी, लेकिन अभी तक उन्हें भी फोन नहीं मिला है। ऑनलाइन बुकिंग बंद होने के बाद रिंगिंग बेल्स कंपनी के अधिकारी अशोक चड्डा ने बताया था कि तीन दिनों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कुल 7.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से करीब 30 लाख लोगों ने पेमेंट कर दी थी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का पेमेंट नहीं हुआ था। वहीं कंपनी ने मोबाइल लांच करते समय ऑनलाइन मोबाइल बुकिंग की घोषणा की थी। इसके बाद ड्रॉ के जरिए फोन डिलीवर करने की भी बात की थी, लेकिन यह भी छलावा ही रहा।