मांग पूरी न होने पर देंगे बेमियादी धरना
गाजियाबाद: नवयुग मार्केट में साप्ताहिक बाजार के मसले पर व्यापारियों और पटरी दुकानदारों में खींचतान जोरों पर चल रहा है। नाराज व्यापारियों ने वीरवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर हंगामा किया। कहा गया कि यदि अगले रविवार को बाजार लगा तो विरोध में बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा। काफी संख्या में व्यापारी एकत्र होकर सुबह ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। व्यापारियों ने कहा कि नवयुग मार्केट में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इसमें 90 प्रतिशत दुकानदार देवबंद, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फर नगर, हापुड़, दिल्ली, सीलमपुर आदि क्षेत्रों से आते है, जिनकी किसी प्रकार की कोई पहचान नहीं है। नवयुग मार्केट में 250 शोरूम और चार सौ दुकानें हैं। करीब डेढ़ हजार परिवार इस अवैध पैठ के चलते रविवार को दिनभर घरों में बंधक बनकर रह जाते हैं। पूर्व पार्षद राजीव शर्मा का कहना है कि यह बाजार पूरी तरह अवैध है। नगर निगम या अन्य किसी विभाग से बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। नवयुग मार्केट व्यापार मंडल, मिनी नवयुग मार्केट व्यापार मंडल, नवयुग मार्केट एक्सटेंशन, आरडब्ल्यूए, सिहानी गेट व्यापार मंडल व बस अड्डा व्यापार मंडल समेत यहां रहने वाले सभी नागरिक निरंतर विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन के उपरांत डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में साप्ताहिक बाजार पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर नवयुग मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश सेठी, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह गुप्ता, महामंत्री विकास नरूला, अश्वनी कुमार, गिरिराज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।