नोएडा नोएडा के सेक्टर 29 प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सायरा फिल्म्स के बैनर तले लल्लन फिल्म का उद्घाटन करते हुए फिल्म डायरेक्टर सूरज पाण्डेय ने बताया कि फिल्म में लल्लन नाम का करैक्टर बेहद गरीब परिवार से होता है गांव में मेहनत मजदूरी से वह अपने बच्चों का पालन- पोषण नही कर पाता है इसलिए वह गांव से शहर चला जाता है | टैक्नालाजी की इस दुनिया में आज भी गांव में जीवन जीने के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी है | लल्लन के शहर आने के बाद उसे और उसके परिवार को बेहद कठीनाईयों का सामना करना पड़ता है | इसके साथ ही फिल्म में कामेडी का तड़का भी रहेगा | कुल मिलाकर फिल्म दर्शकों को बांधे रखेगी | प्रोड्यूसर संजय तिवारी को कहानी बेहद पसंद आयी | तिवारी जी का कहना है कि हम वही फिल्में बनायेगें जो समाज हित में होंगी , और आम आदमी के दुख तकलीफ को सांझा करेगी | साईयारा फिल्मस के बेनर तले ही पूरी तरह बन चूकी फिल्म “नादानिया बचपन की” 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है | इस फिल्म का निर्देशन और लेखन डारैक्टर सूरज पाण्डेय का ही है | फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है फिल्म में सभी नये कलाकारों को काम करने का मौका दिया गया है | और फिल्म लल्लन में भी सभी नये कलाकार ही रहेंगे | फिल्म लल्लन में मुख्य भूमिका में नोएडा शहर के भूपेन्द्र सिंह हैं | फिल्म “नादानियां बचपन की ” में भूपेन्द्र सिंह का काम पसंद आया तो डायरेक्टर सूरज पाण्डेय ने उन्हें फिल्म लल्लन का भी आफर दिया | इस फिल्म को लेकर भूपेन्द्र सिंह काफी उत्साहित हैं | और अभी से ही वो लल्लन के करैक्टर में ढलने की पूरी तैयारी कर रहे है | वैसे तो भूपेन्द्र सिंह प्रिंट मिडीया में काफी सालों से छाये हुये हैं | लेकिन साल 2018 में वो फिल्मी दुनिया में अन्य नये कलाकारों के साथ सफर शुरू करेंगे | फिल्म के मुहूर्त पर “लल्लन” में काम करने वाले अन्य कलाकार मोहित दुबे, साजिद खान, मायरा सिंह राजपूत, सत्या शर्मा, अंजली सिंह, सागर आदि मौजूद थे | फिल्म की शूटिंग 2018 के अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगी | बताया गया है की फिल्म की शूटिंग 2018 के अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगी |
