ग्रेटर नोएडा बीटा2 थाना पुलिस ने महंगी साइकिल चोरी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी एक नाबालिक साथी को भी अभी रक्षा में लिया है पुलिस ने मुख्य आरोपी की निशानदेही पर 8 महंगी साइकिल बरामद की हैं जिनकी कीमत ₹25000 तक थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल राजपूत ने बताया कि दिमाग साइकिल चोरी करने वाले आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी मुकेश के रूप में हुई है आरोपी फिलहाल तुगलपुर में रहता है पुलिस ने सामुदायिक केंद्र बीटा -2 के बंद पड़े झज्जर भवन में छिपाकर रखी 6 साइकिल बरामद की हैं|