नॉएडा बधुवार को दिन दहाड़े बाइक सवारों ने दो मर पिट कर मोबाइल छीन लिया पीड़ित का आरोप है ।की पुलिस रिपोट दर्ज नहीं कर रही है।
सेक्टर ५३ कंचन जंघा सोसाइटी के पास अजय प्रताप सिंह गुजर रहा था। तभी पल्सर बाइक पर दो बदमाश आये और मोबाईल छीनने के लिये मार पिट करने लगे और मोबाइल छीन कर भाग गये। अजय प्रताप ने बताया की वो ऍफ़ आई आर करने फेज-2के थाने में ऍफ़ आई आर दर्ज कराइ है। दूसरी तरफ वोडाफोन में काम करने वाले अजेंट को फूल मंडी रोड पर आल्टो से आये बदमासो ने कनपटी पर तमंचा लगा कर 15000 रूपये लूट लिये बैग में ३०.००० के कूपन भी थे