1/102018/नोएडा / बरौला गांव में गोमांस का अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, बरौला और सलारपुर की बाउंड्री पर दो पशुओं के अवशेष मिले हैं। सूचना पर कई हिंदू संगठन भी मौके पर पहुच गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और उन्हें थाने लेकर आई।
बता दें कि तकरीबन एक महीने के अंदर यह दूसरी बार है, जब गोमांस मिलने से तनाव पैदा हुआ है। करीब 20 दिन पहले गेझा गांव में बिजार का मांस मिलने तनाव पैदा हुआ था। बताया जा रहा है कि नाले के पास विशाल मेगामार्ट के पीछे दोनों पशुओं का अवशेष मिला है। मौके पर पशुओं के पैर, सिर और मांस के टुकड़े मिलने की सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और कई हिंदू संगठनों ने भी मौके पर पहुंचकर विरोध प्रकट किया। संगठनों ने गेझा गांव के बाद बरौला गांव में पशु के अवशेष मिलने पर असामाजिक तत्वों पर माहौल को खराब करने का आरोप लगाया। संगठनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांगह कर सही गुनाहगारों को पकड़कर जेल भेजने की मांग की। दूसरी तरफ, पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया और गणमान्य लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची। क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडेय का कहना है कि मौके पर माहौल शांत है। ग्रामीणों की शिकायत पर आज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर मौके पर पीसीआर तैनात कर दी गई है।