01/10/2016ग्रेटर नोएडा। लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय कमांडोज ने किए सर्जिकल स्ट्राइक की राष्ट्रीय सैन समाज ने सरहाना की है। सैन समाज के पदाधिकारियों ने ढोल-नगाढे की थाप पर खुशी मनाई है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ-साथ भारतीय जवानों की जांबाजी के लिए बधांई दी है। साथ ही आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक जारी रखने की अपील की है। राष्ट्रीय सैन समाज के अध्यक्ष श्रीचंद सैन ने बताया कि पीएम ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर देश को सौगात दी है। उडी में शहीद हुए जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि पीएम ने दी है। उन्होंने बताया कि पीएम का लोहा दुनिया मान चुकी है। इस मौके पर खेमचंद, रामपाल, मोहित, सुंदर, रवि आदि मौजूद रहे।