6/10/2016/नोएडा। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर उपजे तनाव के बीच पाक के प्रति चीन का झुकाव उसे लगातार भारी पड़ता जा रहा है। देशवासियों ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाने की मुहिम को तेज कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को सर्फाबाद में ग्रामीणों ने पंचायत में निर्णय लिया कि गांव में चीनी उत्पादों की बिक्री हरगिज नहीं होने दी जाएगी और न ही चीनी उत्पादों का गांव के लोग इस्तेमाल करेंगे।
इतना ही नहीं गांव वालों ने चीनी सामान की होली भी जलाई। साथ ही सर्जिकल ऑपरेशन को लेकर सुबूत मांगने वाले दिल्ली के मु यमंत्री केजरीवाल को पुतला भी फूंका। ग्रामीणों ने कहा कि आतंकवाद फैलाने वाले देश पाकिस्तान को चीन बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में हम सभी देशवासी मिलकर उसके उत्पादों का बहिष्कार करके सबक सिखाएंगे। यह मुहिम धीरे धीरे सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पूरे देश में फैलाई जाएगी ताकि हर देशवासी चीनी सामानों की खरीदारी व बिक्री बंद करे, जिससे कि चीन को उसकी औकात दिखाई जा सके। इस बात को लेकर गांव में प्रेम सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में एक स्वर में गांव वालों ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय करने के बाद चीनी सामानों को आग लगा दिया। पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सुबूत मांगकर पाक को मौका देने व सेना पर शक जाहिर करने पर केजरीवाल के पुतले को लटकाया गया। बाद में उसे ग्रामीणों ने जला दिया। इस दौरान प्रेम सिंह नंबरदार, सुखबीर पहलवान, राजन यादव, कपिल यादव, नेपाल यादव, ऊदल यादव व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।