नॉएडा / भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल जी की जयंती पर भारत सरकार के द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन नोएडा स्टेडियम गेट नंबर-4,पर हजारो की संख्या में पधारे हुए बीजेपी के नेता गण सभी युवा साथी आज 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई की जन्म जयन्ती पर भारत सरकार के द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन नोएडा स्टेडियम गेट नंबर-4,पर किया गया। आज पूरे देश में सरदार साहब की जन्म जयन्ती को स्मरण करते हुए उस महापुरूष ने देश की आजादी के लिए जिस प्रकार से अपना जीवन खपा दिया । ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की दीर्घ दृष्टि थी कि उन्होंने साम, दाम, दंड भेद हर प्रकार की नीति, कूटनीति, रणनीति उसका उपयोग करते हुए बहुत ही कम समय में देश को एकता के सूत्र में बाँध दिया।बीजेपी के नेता युद्वीर सिंह ने बातया कि रन फ़ॉर यूनिटी का मतलब सभी को एक करके चलना हे ,सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर सभी नेता गण एकत्रित हुए है ।रन फ़ॉर यूनिटी में बीजेपी के सभी नेता शामिल थे । बीजेपी के सांसद नेता ड़० महेश शर्मा ,विधायक पंकज सिंह ,मीडिया प्रभारी बिनोद शर्मा ,गोपाल गॉड , महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चमन अवाना,पदेश उपाध्यक्ष नबाब सिंह नागर,फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह आदि स्कूल के बच्चा भी शामिल हुए ।