जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को बीमारी से बचाने के उद्देश्य से संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का लाभ जनपदवासी आसानी के साथ उठा सकें, इसके लिए जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक आकर्षित वीडियो तैयार कराई गई है। जिसमें संपूर्ण टीका कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया है।साथ ही जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि पूरे जनपद में शासन के निर्देशों के अनुपालन में पॉलिथीन की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए वहीं दूसरी ओर इस संबंध में चलाए जा रहे अभियान में समस्त अधिकारियों द्वारा यह विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न किया जाए।