नोएडा / सरकारी स्कूलों में अध्यापक और अभिभावक की बैठक का आयोजन किया गया जिस में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सेक्टर 12 के स्कूल में प्रधानाचार्य ने बताया कि यूपी में सरकार ने आदेश किए हैं। कि सभी सरकारी स्कूलो में अभिभावकों के साथ एक बैठक की जाए जिसमें बच्चों की कमियां और उनको आगे बढ़ने के सलाह दी जाए । प्रधानाचार्य मनीषा ने बताया । कि अभिभावकों ने अपनी परेशानियां भी बताई हैं। और अध्यापकों ने बच्चों को पढ़ाई में आगे आने के लिए कई सुझाव भी दिए हैं। इस बैठक के साथ साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए और साइंस से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए स्कूल को चारों तरफ से सजाया गया और सीनियर बच्चों को गेट पर आने वाले अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए खड़ा किया गया।