नोएडा सेक्टर 22 चौड़ा गांव के डी ब्लॉक में पूजा मैसेज सरकारी राशन की दुकान पर ग्राम वासियों को कंकर और मिट्टी से भरा गया हूं मिलता है |ग्रामवासियों ने बताया कि इस दुकान वाले का व्यवहार वह बोलने का तरीका गलत है| हमें नीचे जमीन से झाड़ू मार कर गेहूं और चावल देता है जिस में कंकर वह मुंसे की गंदगी मिली हुई आती है हमारे मना करने पर राशन कार्ड बंद करने की धमकी देता है हम लोग डर से मिट्टी वाला गेहूं लेकर आ जाते हैं मजबूरन वही खाना पड़ता है सरकारी डिपो होल्डर सतपाल ने पत्रकारों को गेहूं दिखाते हुए बताया कि यह चीजें आनी नेचुरल है इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता|
