28/04/18/एजेंसी: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को सफाईकर्मियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के समान वेतन देने की मांग की है….. पासवान ने कहा कि सीवर की हाथ से सफाई का काम बंद किया जाना चाहिए…… और जो कोई इस काम को कर रहे हैं, उसे दंडित किया जाना चाहिए…… लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए राम विलास पासवान ने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास के युग में इंसान को सीवर में उतार कर सफाई करवाना आपराधिक मामला है….. मैं इसे कानूनन अवैध घोषित करने की मांग करता हूं, इस कार्य में शामिल व्यक्ति और संस्थान को दंडित किया जाना चाहिए…… पासवान ने कहा कि सफाईकर्मी दूसरों की गंदगी उठाता है लेकिन उनके बच्चे भूख सोते हैं…… साथ ही कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के बाद अब स्थिति बदल गई है….
