24/11/2016 / नोएडा। सदरपुर गांव में बुधवार को समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा नोएडा महानगर के अध्यक्ष बबलू चौहान द्वारा समाजवादी स्मार्ट फोन योजना का कैंप लगाया गया। कैंप में समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के लिए लोगों का ऑनलाइन रजिस्टेशन कराया गया, जिससे इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके।
बबलू चाैहान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समाजवादी स्मार्ट फोन योजना की शुरूआत की गई है, लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। जिस कारण लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर के सेक्टरों व गांवों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है। नोएडा विधानसभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ओमपाल राणा ने बताया कि सरकार ने प्रदेश में जितने विकास कार्य करवाए हैं, उतना विकास कार्य अब तक किसी भी सरकार ने नहीं कराए। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में प्रदेश में सपा की ही सरकार बनेगी। इस मौके पर रामवीर यादव, देवेंद्र गुर्जर, विनोद चैहान, विनोद, देवराज, सूरज राणा, कमल पंडित, सरताज यादव, विवेक मिश्रा, टिंकु चौहान, बंटी चौहान, उमेश शर्मा, सोनू चाैहान, नितिन कुमार, जितेंद्र यादव और हरेंदर चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।