15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। विभिन्न समस्याओं को लेकर गोल्डन फैडरेशन ऑफ आरडब्लूए ग्रेनो के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को ग्रेनो अथॉरिटी के एसीईओ को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने की मांग की है। साथ ही शहर में क्राइंम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अथॉरिटी अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की डिमांड की है। गोल्डन फैडरेशन ऑफ आरडब्लूए ग्रेनो के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने बताया कि सेक्टरों के अंदर अथॉरिटी की तरफ से सफाई व्यवस्था ठीक नही है। यहां पत्तो के ढेर, कटी हुई घास, सफाई न होने की वजह से मच्छर पनप रहे है। पार्को की हालत खराब है। पार्को के अलावा स्ट्रीट लाइट भी खराब पडी हुई है। जिसकी वजह से असामाजिक तत्व क्राइंम की घटना को अंजाम दे रहे है। सेक्टरों में रात के समय अंधेरा होने की वजह से चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों पर अथॉरिटी की तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। ताकि क्राइंम की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही जिन सेक्टरों में कम्यूनिटी सेंटर नही हैं, उनमें जल्द से जल्द कम्यूनिटी सेंटर बनाने की भी मांग की है। अथॉरिटी की तरफ से शहर में लगाए गए पौधों की देखरेख करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी की तरफ से पौधे की देखरेख न होने की वजह से सुखे गए है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी स्कूल व अस्पतालों में नियम का पालन नही किया गया है। इस संबंध में पदाधिकारियों ने अथॉरिटी के एसीईओ जनार्दन द्धिवेदी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कैलाश भाटी, सतीश भाटी आदि मौजूद रहे।