26/9/2016/नोएडा। सेक्टर-82 स्थित विवेक विहार में आरडब्लूए की तरफ से आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मनोरंजन कर मंत्री स्वतंत्र प्रभार मदन चौहान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जन समस्याएं प्राथमिकता से हल करने को कहा। कार्यक्रम की शुरूआत उड़ी हमले में शहीद हुए सेना के जवानो को श्रद्धांजलि देकर की गई। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी।
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रीन बेल्ट का रखरखाव नहीं होता, रोड और सर्विस लाइन भी टूटी हुई है। सोसायटी के खाली प्लाट में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। यहां के नाले जाम रहते हैं और स्ट्रीट लाइट भी नही है। अधिकारियों से कई बार अनुरोध करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
समस्याएं सुनने के बाद मंत्री मदन चौहान ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारिओं को समस्याओं के जल्द निवारण के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
उन्होने बताया कि कूड़े की समस्या के लिए प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव पास कर लिया गया है। जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सपा प्रत्यासी अशोक चौहान ने कहा कि लोगों की समस्याओं का जल्द निदान होगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्या उनकी समस्या है। उन्होंने आश्वासन दिया की लोगों की समस्याओं को प्राधिकरण के समक्ष रखा जाएगा और निवारण करवाया जाएगा। इस अवसर पर एन.के नागपाल, हिमांशु होटा, पुनीत चौहान, कर्नल के.के कौशिक, विवेक मिश्रा, अजीत सिह, डाॅ. एल.एस चौहान और दिनेश गौड़ समेत अन्य लोग मौजूद थे।