14/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। समसारा स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स ने शनिवार को हैवंली कल्चर वर्ल्ड पीस रेस्टोरेशन आॅफ लाइफ (एचडब्लयूपीएल) की सभा में हिस्सा लिया। सभा का आयोजन जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुआ। इसमें युवाओं को शांति के महत्व को समझाया गया। एचडब्लयूपीएल की चेयरपर्सन नम ही ली ने इस सभा में पीस एजुकेशन के क्षेत्र में समसारा स्कूल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरूआत से सदभाव और शांति का पाठ पठाया जाना चाहिए। स्कूल की प्रिंसिपल कैप्टन प्रवीन राॅय ने कहा कि समसारा स्कूल के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है
