14/10/2016/नोएडा। जनपद में नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली मेट्रो का निर्माण कर रही नोएडा मेट्रो रेल कार्पाेरेशन (एनएमआरसी) के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार की ओर से मेट्रो प्रोजेक्ट को आगे का काम पूरा करने के लिए बड़ी रकम मिल गई है। अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रोजेक्ट का काम बिना रुके आगे की ओर बढ़ सकेगा। पिछले कुछ समय फंड की कमी की वजह से इस ट्रैक काम काफी धीमा हो गया था। इस फंड के मिलने के बाद एनएमआरसी को काफी राहत मिली है। आपको बता दें कि एनएमआरसी इस प्रोजेक्ट को जनवरी 2017 तक ट्रायल करना है। पीआईबी की बैठक में शहरी विकास मंत्रालय ने एमएआरसी को1035.32 करोड़ रुपए दे दिए है।
एनएमआरसी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से करीब एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मिल गया है। आंकड़ों की बात करें तो मिनीस्ट्री ने 1035.32 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इस बजट के आने के बाद मैैट्रो प्रोजेक्ट का 5533 करोड़ रुपए हो जाएगा। अधिकारियों की मानें तो केंद्र सरकार की यह पहल प्रोजेक्ट को र तार की पटरी पर ले जाएगी। एनएमआरसी के अधिकारी पिछले कुछ दिनों से इस चिंता में डूबे हुए थे कि प्रोजेक्ट में लगाने के लिए 20 फीसदी बजट कहां से आएगा। वैसे प्रोजेक्ट तीन महीने तेजी से चल रहा है। लेकिन कुछ दिनों में रुपयों की कमी वजह से प्रोजेक्ट में थोड़ी रफ्तार धीमी हुर्ई है। अधिकारियों की मानें तो अब ऐसा नहीं होगा। मैट्रो का ट्रायल अगले तीन चार महीने में शुरू हो जाएगा। उसके बाद हम पब्लिक के लिए मैट्रो शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार वैैसे लक्ष्य दिसंबर 2017 रखा गया था। अगर काम इसी तेजी के साथ चलता रहा तो इससे पहले भी ट्रेन शुरू हो सकती है। बता दें कि ये पूरा कॉरिडोर 29.7 किमी का है। जिसके बीच में 21 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।