9/11/2016/सरकार ने मंगलवार रात 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद जगह-जगह बैंकों के एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। बैंक आज बंद हैं। बैंकों को कम मूल्य वाले 50 और 100 के नोट के अलावा उच्च सुरक्षा वाले 500 और 2,000 के नए नोट भेजे जा रहे हैं। ग्राहक गुरुवार को अपने बैंक खातों में पुराने 500 और 1,000 के नोट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा वे पुराने नोटों को कम मूल्य वाले नोटों या 500 या 2,000 के नए नोटों से बदल सकते हैं। हालांकि नोट बदलने की साप्ताहिक सीमा सिर्फ 20,000 रुपये होगी। नए उच्च सुरक्षा फीचर वाले 500 और 2,000 के नोट बैंक शाखाओं पर गुरुवार से और एटीएम में 11 नवंबर से उपलब्ध होंगे। चूंकि नकदी जमा कराने वाली ज्यादातर मशीनें शाखाओं के अंदर हैं ऐसे में लोग गुरुवार को शाखा खुलने के बाद ही पुराने नोट जमा करा सकेंगे।
इस बीच, सरकार ने लोगों को आगाह किया है कि एक सीमा से अधिक नकदी जमा करने पर वित्तीय खुफिया इकाई और कर अधिकारियों की निगाह होगी। ऐसे में वे किसी अन्य का पैसा अपने खाते में जमा कराने से बचें। बैंक खातों में 500 और 1,000 का पुराना नोट जमा कराने के अलावा इन्हें प्राधिकृत बैंक शाखाओं पर पुराने मूल्य के नोटों से वैध सरकारी पहचान पत्र मसलन पैन, आधार, मतदाता पहचान पत्र दिखाकर 10 से 24 नवंबर तक बदला जा सकता है। इसकी दैनिक सीमा 4,000 रुपये होगी।
