30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। वीआईटी पुलिस चौकी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर 100 नंबर पर कॉल करने वाले पीड़ित को कोतवाली ले जाकर पीटने का आरोप लगा है। एसएसपी ऑफिस में दी गई शिकायत में नई बस्ती निवासी कैलाश भाटी ने कहा है कि वह 27 नवंबर को अपनी जमीन पर चारदीवारी करा रहे थे। उनकी विधवा भाभी ने विरोध कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस उन्हें समझा कर चली गई। कैलाश का कहना है कि वह अपनी भाभी की जमीन पर भी उसके हिस्से की चारदीवारी अपने पैसों से करा रहे थे, जबकि भाभी को शक है कि वह जमीन पर कब्जा कर लेंगे। बाद में भाभी ने ग्राम प्रधान से शिकायत की। आरोप है कि प्रधान व कुछ अन्य लोग हथियारों से लैस होकर उनके पास पहुंचे। वह उनके साथ गाली-गलौच करने लगे। पीड़ित ने अनहोनी की आशंका से 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दे दी। कुछ देर में वीआईईटी पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि प्रधान के इशारे पर पुलिस कैलाश को ही उठा ले गई। उनको दादरी कोतवाली में ले जाकर जमकर पीटा गया। उन्होंने मंगलवार को मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की है। उधर जय हो संगठन ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के पदाधिकारी एसएसपी से भी मिलेंगे।
