नोएडा सेक्टर 22 चौड़ा गांव में ईएसआई से लेकर शिव ओम मार्केट तक जाने वाला रास्ता पुराने रास्तों में से एक है हर दिन यहां से हजारों वाहन वह पैदल राहगीर गुजरते हैं पैदल राहगीरों के गुजरने के लिए यहां आने जाने के लिए बड़ी समस्या होती है कदम-कदम पर सब्जी की ठेलिया खड़ी होने वाले लोगों ने यहां कब्जा किया हुआ है यहां पर सब्जी की ठेली कदम-कदम पर लगी हुई है इस मार्ग पर पैदल तय करने में कम से कम आधा घंटा लग जाता है यहां हर समय वाहनों की चपेट में आने का डर भी लगा रहता है सब्जी की ठेली वालों ने पूरी तरह से अतिक्रमण किया हुआ है रोड के दोनों तरफ सब्जी ठेलिया खड़ी कर पूरा कब्जा किया हुआ है जिससे यहां पैदल राहगीरों को चलने के लिए जगह ही नहीं बचती लगता है यहां पर अतिक्रमण प्रशासन का डर नहीं रहा है इसलिए बेखौफ होकर अतिक्रमण कर रहे हैं
हर समय लगा रहता है जाम
सब्जी की ठेलिया खड़े होने के कारण यहां पर अगर फोर व्हीलर आ जाए तो 2 घंटे तक कम से कम जाम लगा रहता है जब तक सब्जी की ठेली वहां से ना हट जाए पैदल राहगीरों का तो यहां से निकलना किसी मुसीबत से कम नहीं है सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण होने से जाम लगने के बाद यहां इतना रास्ता भी नहीं बचता की पैदल राहगीर एक तरफ से निकल सके बताया जा रहा है कि यहां के लोगों ने प्राधिकरण को इसकी शिकायत दी है लेकिन कभी इतनी ज़हमत नहीं हो उठाई जाती कि यहां अतिक्रमण हटवाने की हिम्मत की जा सके यहां के ग्राम वासियों का कहना है कि अतिक्रमण से निकलना मुश्किल हो गया है पहले सोचना पड़ता है कि जाम ना लगा मिले अगर जाम में फस गए तो आने जाने में आधा घंटे से भी ज्यादा समय बर्बाद हो जाएगा
