नोएडा/ सेक्टर 6 से लेकर सेक्टर 14 A कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एसएसपी ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। अखिल भारतीय सफाई कामगार सगठन एव नोएडा कर्मचारी उथान के सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दो-तीन दिन से अपनी मागो को लेकर चल रहा है ।21 अगस्त से नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे कर्मचारियों ने बुधवार फिर से उग्र होकर प्राधिकरण के खिलाफ अपनी आवाज उठाई, और प्राधिकरण के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लागये। इसके बाद कर्मचारियों ने एक जुट होकर सेक्टर 6 से लेकर सेक्टर 14 A एसएसपी ऑफिस तक पैदल मार्च भी निकाला।कर्मचारियों ने कहा अगर उनकी मांग पूरी नही हुई तो दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
