12/10/2016/नोएडा। जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का धरना आज भी जारी रहा। नौकरी से निकाले जाने के बाद से 4 अक्टूबर अस्पताल प्रशासन व ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ सफाई कर्मचारी धरना दे रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नोएडा प्रत्याशी व सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा सफाई कर्मचारियों के धरने में शामिल हुए। धरना स्थल पर उन्होंने कहा कि एक तरफ शहर के अधिकांश लोग त्यौहार मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जनपद के हजारों मजदूर अपने अधिकारों को लेकर आन्दोलन करने पर मजबूर हैं और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
