28/11/2016 /नोएडा। सेक्टर-34 स्थित उदय गिरी अपार्टमेंट में रविवार को जन समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय लोगों की तरफ से एक सभा का आयोजित की गई। कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी अशोक चौहान बतौर मुख्य अतिथी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआर सिंह ने की और इसका संचालन कुंवर बिलाल बर्नी के द्वारा किया गया
सेक्टर की प्रमुख्य समस्याओं से सपा प्रत्याशी को अवगत कराते हुए कुंवर बिलाल बर्नी ने बताया कि ब्लाक के साथ सेक्टर-34 के सभी ब्लाको की सड़कों का मरम्मत कार्य काफी जरूरी हो गया है। शहर के अन्य सेक्टरों की की तरह सेक्टर-34 में भी हर प्रवेश की जगह पर गेट लगने जरूरत है। इसके अभाव मे यहां चेन स्नेचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है। नाले के साथ ग्रीन बेल्ट या सड़क बनवाने की मांग की गई। इस मौके पर बी- 14 हिमगिरि के महासचिव के. सी. श्रीवास्तव ने भी हिमगिरि की प्रमुख समस्याएं अशोक चौहान को लिखित रूप में दी।
स्थानीय समस्याओं को को सुनने के बाद अशोक चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नोएडा में कई विकास कार्य करवाए हैं। इसमे सेक्टर-34 मे बन रहा नारी निकेतन, क्रिकेट स्टेडियम, अंडर पास का निर्माण,एलीवेटेड रोड, आगरा से लखनऊ तक एक्सप्रेस महज 23 माह मे बनवाकर एक रिकार्ड स्थापित किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यों की हर वर्ग प्रशंसा कर रहा है। समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार सभी विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे। अशोक चौहान ने स्थानीय जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं अभी यहां समस्याए ना सिर्फ सुन रहा हूं बल्कि आगामी बैठक से पहले इसका समाधान भी सुनिश्चित हो जाएगा। इस अवसर पर राकेश रंजन भारद्वाज , संतराम यादव, विक्रम चौधरी, कफील अंसारी, एसडी खान, अजित सिंह, नरेंद्र चौहान, चंद्र प्रकाश गौड़, मीनू खान, कमल बिष्ट, ब्रह्मपाल सिंह, रघुवीर रावत, नवीन रावत, सुरेंद्र गोड़, प्रमोद बरुआ, पूरन सिंह, वीरेंद्र तिवारी और अरुण कश्यप समेत अन्य लोग मौजदू थे।