26/11/2016 /नोएडा। राशन कार्ड वितरण का यह कार्य शुक्रवार को सेक्टर-22 के चौड़ा सादतपुर स्थित लीना सिंह नामक राशन डिपो पर करीब 300 महिलाओं को राशन कार्ड वितरित किए गए। और सपा के लोगो ने महिलाओं को किसी भी तरह की समस्या को लेकर एक टोल फ्री नंबर दिया टोल फ्री नंबर है 18001800150 , यह टोल फ्री नंबर पर लखनऊ शिकायत कर सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष वीर सिंह यादव के नेतृत्व पात्र लाभर्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर ओमपाल राणा ने सभी पात्र महिलाओं से अपील की कि अगर आपको राशन की दुकान पर राशन मिलने में कोई अनियमितता होती है तो उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर राशन वितरण में परेशानी होती है तो राशन कार्ड धारक खुद मुझे फोन कर सकते हैं। शिकायत आते ही तुरंत इसका समाधान किया जाएगा।पूर्व विधानसभा महासचिव देवेन्द्र गुर्जर,पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज राणा,
राजीव शर्मा, रामवीर राणा, संदीप, सोनू, पिरवा के अलावा राशन कार्ड प्राप्त करने वाली महिलाओं में रिहाना, सजीदा, संगीता देवी, राजरानी, शहनाज, सोनिया, मीनाक्षी, रुकसाना, यासमीन, रेखा पालीवाल, पूजा शर्मा सहित सैकड़ों शामिल रहीं।