5/12/2016 /नोएडा। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद किसान, मजदूर, गरीब व व्यापारियों को हो रही परेशानी को लेकर रविवार को सेक्टर-19 स्थित सामुदायिक केंद्र में समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर कमेटी की तरफ से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने किया। वहीं बैठक का संचालन महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे द्वारा किया गया।
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व रणनीति पर सपा नेताओं द्वारा व्यापक विचार विमर्श किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने राशन कार्ड और राशन वितरण कराने में अधिकारियों की लापरवाही की भी शिकायत की। वहीं बैठक के दौरान कुछ अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी मुद्दा उठाया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ता प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर जाए।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। वहीँ भाजपा की केंद्र सरकार ने झूठे वादों के सपनों को दिखा कर आम जनता को छलने का कार्य किया है। महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि नोटबंदी ने गरीब आदमी की कमर को तोड़ कर रख दी है। लोग अपने काम पर जाने के बजाय पैसा निकालने के लिए बैंक की लाइन में लगे हैं। लेकिन बैंकों में पैसा न होने के कारण लोगों के मायूसी हाथ लग रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तुगलकी फरमान का जबाब उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधान सभा चुनाव में देगी। इस अवसर पर सपा प्रत्यासी अशोक चौहान, बीर सिंह यादव, महेश यादव, ऋषिपाल अवाना, ओमपाल राणा, दिनेश प्रधान, मुशाहिद अली, मोहम्म्द नदीम, मोहम्मद नौशाद, संजय त्यागी, अमित पालीवाल, रजब खान, मुन्ना आलम, राजेश अवाना, जगत चौधरी, ओमवीर गुर्जर, शिवराम यादव, बबलू चौहान, देवेंद्र गुर्जर, मोहम्मद मुस्लिम, लखन यादव, विपिन अग्रवाल, विरेंद्र वाल्मीकि, मुकेश प्रधान, रामपाल विश्वकर्मा, बिलाल बरनी, मोहम्म्द नौशाद, संजय गोयल, शिवव्रत तिवारी, मुफ़्ती मुबारक, संजय त्यागी, महेश त्यागी, ठाकुर श्याम सिंह, रवि सिंधु, सुमित्रा ठाकुर और भीष्म यादव समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।