नोएडा / सपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 128 असगरपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से उनके समस्याओं के हाल-चाल पूछे ग्रामीणों ने बताया कि यहां गांव के रास्तों की समस्या काफी सालों से चल रही है जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। साफ सफाई की समस्या भी है । ग्रामीणों का कहना है कि राजनेता चुनाव के समय ही हमारे वोट लेने के लिए आते है इसके बाद सुध नहीं लेते। ग्रामीणों ने कहा कि सपा सरकार में किसानों को तवज्जो दी जाती थी लेकिन अब कोई पूछने वाला नहीं है।
इस अवसर पर सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारियों से मिलकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इस सरकार में किसान, मजदूर, नौजवान बेहद परेशान है। काम धंधे चौपट हो गए हैं और युवा बेरोजगार घूम रहा है। सपा सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व में नोएडा में विकास की नई इबारत लिखी गई थी लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य एकदम ठप हो गए है।
इस अवसर पर शीशराम, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, चरण सिंह, बिल्लू गुर्जर, मनवीर, संजय गुर्जर, नरेश, सोनू , शिवव्रत तिवारी, रवि राघव आदि लोग मौजूद रहे।
