नोएडा स्टेडियम में शनिवार को सनातन धर्म रामलीला समिति ने गणेश वंदना के साथ साथ राम लक्ष्मण जी की आरती कर रामलीला शुरू की रामलीला का मंचन भव्य रुप में शुरु किया गया श्री राम जी को विश्वामित्र जी के साथ अवधपुरी से निकला पुरी जाने को कहा विश्वामित्र के साथ जंगल में मरीज और ताड़का का वध करके श्रीराम ने अहिल्या का उद्धार किया मिथिला में जनक ने श्री राम का स्वागत किया इस में मुख्य रुप से उपस्थित राजेश गुप्ता संजय वाली अल्पेश गर्ग मधुसूदन राकेश गुप्त एसके सिंघल राजन वर्मा सुशील शर्मा दीपक उपस्थित रहे|