नोएडा / सेक्टर 19 मैं बुधवार को सांय 3:00 बजे श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत अमृत कथा का आयोजन किया गया जिसके उपरांत सैकड़ो की संख्या में माताएं एवं बहने श्री सनातन धर्म मंदिर से कलश यात्रा निकाली
इस मौके पर मुख्य रूप से टी एन गोविल , संजय बाली , नवीन गुप्ता , अतुल मित्तल , के के दत्ता , एस के सिंघल , एन के अग्रवाल , रमेश चौरसिया , टी एन चौरसिया , के के प्रभाकर , जे सी शर्मा , अमिताभ गुप्ता , अल्पेश गर्ग , वीरेश तिवारी , सौरभ गोविल , पुनीत शुक्ल , रमन भोला प्रवीण बंसल राम कुमार शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थ्ति रहें |