5/10/2016/नोएडा/सैक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर के महासचिव संजय बाली ने बताया की है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रों में नोएडा राष्ट्रीय कल्याण के व सुख समृद्वि हेतु प्रत्येक दिन प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक महालक्ष्मी हवन होता है तत्पष्चात 9 बजे से 12 बजे एवं सायं 5 बजे से 8 बजे तक दुर्गा सप्तषक्ति पाठहोता है।सनातन धर्म मंदिर में आज कुश्मांडा माता की पूजन एवं आरती हुई ,भक्तों की अपार भीड़ लगी रहती है। महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है।माता के दरबार को फूलो की खुशबु से मंदिर की अनुपम छटा निखरती है। भंजनों से मंदिर गुजता रहता है और प्रतिदिन प्रात 5बजे से भक्तों का आना जाना आरभ हो जाताहै। भक्तों की सुविधा के लिए सभी प्रबन्ध किये हुए है।