28/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। समृद्ध वैध यज्ञदत्त आयुर्वेद महाविद्यालय के बीए एमएस के छात्र सत्य पाल शर्मा ने सत्र 2016 की परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जेवर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मूलरूप से मोहल्ला सल्लयान जेवर निवासी सत्य पाल शर्मा ने वैध यज्ञदत्त शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय खुर्जा से सत्र 2016 मे बी ए एम एस की परीक्षा में 706 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के साथ ही कस्बे का नाम भी रोशन किया है। जेवर मे सत्य पाल शर्मा के परिजनो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
