01/10/2016नोएडा। कोतवाली फेस दो स्थित एक कम्पनी के सामने खड़े दो युवकों को तेज रफ्तार से आ रहे टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पप्पू कुमार निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई है। पप्पू शाहजहांपुर परिवार के साथ रहता था। वह ट्रक पर ड्राइवर था। गुरूवार शाम वह ट्रक में माल लोडकर फेस दो स्थित एक कम्पनी पहुंचा। गुरूवार देर रात वह अपने साथ भोला यादव के साथ कम्पनी के सामने खड़े होकर बात कर रहा था। इसी दौरान तेजी से आए एक टाटा मैजिक दोनों को रौंदता हुआ वहां से फरार हो गया।
