6/02/2018/गाजियाबाद / थाना विजयनगर पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर कि सूचना पर देर रात सट्टे की खाईवाडी करते सात लोगों को कैला खेड़ा स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने जानकारी दी की सातों अभियुक्तों कि पहचान अब्दुल हक पुत्र सराफत निवासी थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, बाबू पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी प्रताप विहार विजयनगर, रवि पुत्र मुरली निवासी कैलाश नगर विजयनगर, विपिन पुत्र ईश्वरचंद निवासी कैला खेड़ा विजयनगर, सुंदर पुत्र सुखन सिंह निवासी म0 न0 223 सरकारी स्कूल के निकट केला खेड़ा विजयनगर, इजहार पुत्र शकूर निवासी काशीराम आवासीय योजना विजयनगर, मोहित उर्फ हैप्पी पुत्र पुष्पेंदर सिसोदिया निवासी विजयनगर उपरोक्त के रूप में हुई है तलाशी में अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस को 3975 रुपए नगद, पैन, कार्बन पेपर व सट्टा पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर भेजा
