९/१०/२०१६/नोएडा / आज भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रीय व्यापी अभियान बेटी बचाओं- बेटी पढाओं के अभियान को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नोएडा में आज इसका शुभ आरम्भ किया। आज का दिन इस लिए चुना गया था क्यों कि आज नवरात्रों में मां गौरी के रूप में पूजा की जाती है, इसीलिए इस राष्ट्र की बेटियों को बचाने की शुरआत की और सभी से यह आहृवान किया की हर माह की 9 तारीख को महिला एवं बेटियों के लिए सभी अस्पताल एवं क्लीनिंक निःशुल्क ओपीडी महिलाओं के लिए सुविधा देकर उनको स्वस्थ्य रहने में अपना सहयोग प्रदान करेंगें। इस मांग को नौएडा के आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएषन) ने भी इसका पूर्ण समर्थन किया है और इसमें अपना सहयोग करने को कहा है । कल कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर अस्पतालों एवं महिलाओं को जागरूक किया है। जिसमें अस्पताल निम्न प्रकार हैः सर्वप्रथम सत्या मेडिकल सेन्टर से शुरूआत किया गया है एवं इसके अलावा सुमित्रा हास्पिटल, कैलाष अस्पताल, विनायक अस्पताल, प्रकाश अस्पताल आदि में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विमला बाथम, विधायक नोएडा, राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष, सुनिता भाटी, जिला संयोजक बेटी बचाओं- बेटी पढाओं शरदा चतुर्वेदी, पदमा दीक्षित, संजय बाली, चमन अवाना, गौरव सिंघल, शिखा गुप्ता, मनीष चौहान , अजय गर्ग, जितेन्द्र वर्मा, डा. नरेन्द्र गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
