30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। धनौरी रोड पर स्थित एक शूज सेंटर का गेट तोडकर सोमवार रात अज्ञात चोरों ने करीब 1.80 लाख का कैश समेत करीब 2.50 लाख का सामान चोरी कर लिया। पीििडत दुकानदार को मामले की जानकरी मंगलवार तडके हुई। पुलिस ने पीडित की तहरीर ले ली है। चचूला गांव निवासी इंद्रजीत शर्मा का सिटी के धनौरी रोड पर शूज सेंटर है। उनका कहना है कि सोमवार की रात उनकी दुकान की छत पर चढे़ चोरों ने उनका ऊपर लगा गेट तोड दिया। जिसके बाद आरोपी सीढियों के रास्ते दुकान के अंदर दाखिल हो गए। जिन्होनें दुकान की तिजोरी में रखे करीब 1.80 लाख रुपये और करीब 70 हजार का सामान चुरा लिया। जिसकी जानकारी उनको मुगलवार तडके दुकान पर आने पर हुई। सूचना मिलते ही दनकौर पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई। सिटी के दुकानदारों का आरोप है कि यह घटना कोतवाली से कुछ दूरी पर ही हुई है। जिसके बाद भी पुलिस को भनक नही लग सकी। इस बारे में दनकौर एसओ एसपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
