09/08/2016/नोएडा। जिला अस्पताल की ओर से शुक्रवार को सेक्टर-62 स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। छात्रों ने क67 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस बाबत पैथॉलोजी विभाग के हेड डॉ. एचएम लवानिया ने बताया कि शिविर सुबह नौ बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चला। इस दौरान इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 67 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। वहीं कई छात्र-छात्राएं कतिपय कारणों से ब्लड डोनेट नहीं कर पाए। शिविर में डॉ. मनीषा, संजय, सूर्यकांत, अवंतिका एवं प्रेमलता सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
चोरी के आरोप में तीन धरे
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुन्ना निवासी मंडावली दिल्ली, जलालुद्दीन निवासी निठारी व फिरोज निवासी खोड़ा गाजियाबाद शामिल है। आरोपियों के पास से चोरी की एलईडी, लैपटॉप, पानी की टोटी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दो वर्ष के बच्चे में डेंगू की पुष्टि
नोएडा। सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में एक डेंगू का और जिला अस्पताल में चिकनगुनिया के तीन नए मरीज आए हैं। चाइल्ड पीजीआई में दो वर्षीय एक बच्चे में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। वहीं जिला अस्पताल में शुक्रवार को जांच में 18 नमूनों में से तीन की चिकनगुनिया रिपोर्ट पॉजिटिव है। इस प्रकार जिले में अब चिकनगुनिया के कुल मामले 151 से बढ़कर 154 व डेंगू के मामले 30 से बढ़कर 31 हो गए हैं। डॉ. एचएम लवानिया ने बताया कि चिकनगुनिया के लक्षण मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन में डेंगू के मामले नहीं आ रहे हैं। अभी तक जिला अस्पताल में डेंगू के सिर्फ तीन-चार मामले ही सामने आए हैं। चाइल्ड पीजीआई के जनसंपर्क अधिकारी आनंद पांडेय ने बताया कि पीजीआई में अब तक 10 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।