26/25/2018/ नोएडा सेक्टर 21A के नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार से शिल्पोत्सव सांस्कृतिक और हस्तशिल्प से शिल्पोत्सव में थीम होगी । शिल्प उत्सव मेले का उद्घाटन की अध्यक्षता रीता बहुगुणा जोशी माननीय पर्यटन परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण महिला कल्याण एवं मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा होंगे। इस मेले का उद्घाटन आज शाम शुक्रवार को किया जाएगा। इस मेले में प्रदेशों से 300 दुकानें लगेंगी जिसमें उत्तर प्रदेश ,गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब ,हरियाणा ,आदि बहुत से प्रदेशों से हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की शिल्पगण एवं विदेशी विदेशों से थाईलैंड ,चीन, तथा बांग्लादेश द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस मेले में स्कूल के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे तथा सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे । इस मेले में खान पीन के चाइनी पंजाबी व देसी स्टॉल भी लगाए जाएंगे वह मनोरंजन के समय-समय पर कार्यक्रम भी किए जाएंगे।इस मेले में २० रुपए टिकिट रखा गया हे।