12 प्रदेशों की संस्कृति की दिखेगी झलक
नोएडा। सैक्टर-21 / ए स्टेडियम में आज से शिल्पोत्सव का आयोजन हो रहा है इस बार शिल्पोत्सव 2016 की घूम भजन संध्या से शुरू होगी जिसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री[ उत्तर प्रदेश सरकार] मा० श्री ओम प्रकाश जी द्घारा किया जायेगा इस बार लाल किला और विलेज थीम पर दो प्रवेश द्वारा बनाए गए है। पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए शिल्पोत्सव की थीम ” सस्कृति एव हस्त शिल्प” होगी इस बार मेले में लगभग सभी राज्यो के साथ साथ थाईलैंड के उत्पादों और शिल्पोत्सव की भी प्रदर्शनी से अलग फ़ूड स्टॉल का भी आयोजन किया गया। शिल्पोत्सव में 50 स्टाल जिला उद्योग विभाग को, 20 स्टाल भारत सरकार को, 160 स्टाल शिल्पियों को, 18 फूड स्टाल को, और थाईलैंड को 10 स्टाल दिया गया है। यह जानकारी नोएडा स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव, उप निदेशक पर्यटन अमित श्रीवास्तव और राकेश चौहान ने दी।
18 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में अलग अलग समय पर कई हस्तशिल्प अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।जिसमे भजन संध्या,रियलटी शो, शक बेन्ड,गजल [भोजपुरी मिक्स]लाफ्टर शो मल्टी स्टाल ,कथक -नृत्य भोजपुरी एव लोक गीत , उत्तराखंड सास्कृतिक कार्यक्रम ,कव्वली और मेगा नाईट के साथ कलाकारों की भी प्रस्तुति रहेगी । इस बार विदेशी शिल्पकार में थाइलैंड के शिल्पी अपनर कला व संस्कृति का प्रचार करते दिखेंगे। बच्चों के लिए फन जोन भी बनाया गया है। फन जोन में इलेक्ट्रानिक गेम्स के अलावा झूले लगाए गए है। भारतीय व्यंजनों के अलावा विदेशी व्यंजन व देश के अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों का लुत्फ लिया जा सकता है। इसमें सबसे खास जम्मू-कश्मीर के व्यंजन होंगे। मेले स्थानीय स्कूल के माध्यम से भी प्रस्तृति दी जाएगी जिसका समय सायं 5 ;30 से 6 ;30 बजे रहेगा। जब कि मुख्य सास्कृतिक कार्यक्रम कि शुरुआत साँय 7 ;०० बजे से होगी । और यह कार्यक्रम अगले 10 दिनों तक निरंतर चलेगा । इस बार शिल्पोत्सव मेले में दिल्ली के नामी गिरामी रोड का नाम रखा गया है। शाहजहां रोड, रानी लक्ष्मीबाई रोड, मराठा रोड और तुगलग रोड के नाम पर यहां के अन्दर के रास्तों का नाम रखा गया है। शिल्पोत्सव में आने वाले लोगों को गाडियां पार्क करने के लिउ परेशानी का सामना नही करना पडेगा, इसके लिए आम लोगों के गेट न बर 6 पर और वीआईपी लोगों के लिए गेट न बर 1 पर गाडियों के पार्किंग की व्यवसथा की गई है।