नीरज।
13/2/020/फरीदाबाद/फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी मैं काफी दिनों से सीवर जाम पड़ा हुआ था ।लोगों को गंदे पानी से ही होकर आवाजाही करनी पड़ रही थी । लोगों के घरों में बदबू से रहना दुर्लभ हो रहा था । इस समस्या से परेशान होकर बुधवार को पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाली युवती ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को ट्वीट करके शिकायत दर्ज कराई थी इस शिकायत में यूपी ने बताया कि 16 फरवरी को उसकी शादी है गली में कई महीने से सीवर का पानी भरा हुआ है ऐसे में मेरी बारात कैसे आ पाएगी हम लोग नगर निगम के चक्कर काट काट कर हार गए हैं युवती ने अपनी शादी का कार्ड भी दोनों मंत्रियों को शेयर कर दिया था। सुबह ही वार्ड में निगम अधिकारी पहुंचे और दिनभर टैंकरों से सीवर की सफाई की गई । सफाई के बाद युवती ने दोनों मंत्रियों का आभार व्यक्त किया और इस समस्या का समाधान होने पर वे बेहद खुश हुए।