01/10/2016ग्रेटर नोएडा। श्राद खत्म होने के बाद में शहर के मंदिरों में शारदीय नवरात्रे की तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिरों में शारदीय नवरात्रे की धूमधाम के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजा के लिए शहर के मंदिरों में इंताजाम किए गए है। यहां के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा समेत सभी सेक्टरों के मंदिर में सुबह से ही पूजा शुरू हो जाएगी। पंडित प्रदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार को कलश स्थापना के साथ ही मां के नौ रुपों की पूजा शुरू हो जाएगी। माता की पूजा में सबसे पहले कलश पूजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को सिद्धिदात्री के साथ नवरात्रे खत्म होगे।