18/5/2016/मेरठ: बहरमपुरी थाना इलाके में देर सांय बाइक सवार बदमाशों ने मीनाक्षी गर्ग पत्नी आकाश गर्ग निवासी मुरादनगर में लूटी 2 तोले को गोल्ड चैन।बताया जा रहा है की बदमाश हथियारों से लेस थे लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने की महिला के साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने बताया की आगामी वीरवार को महिला की शादी की सालगिराह थी ।जिसके लिए वह अपने पति के साथ मेरठ बहरमपुरी में साड़ी की खरीद दारी करने आई थी।महिला ने दी थाने में लूट की सुचना।पुलिस जाँच शुरू।
बताया गया हे घटना से कुछ दुरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी वारदात हुई कैद।