22/11/2016 नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शादी-विवाह के लिए किए जा रहे अनुदान का लाभ जनपद के 63 लोगों को मिला। सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की शादी विवाह अनुदान योजना में 63 पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत सभी लाभार्थियों को 20-20 हजार रूपये उनके खातों में पहुंच जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा जो स्वीकृति प्रदान की गई है उसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एवं सामान्य जाति के लाभार्थी शामिल है। बैठक में 12 लाख 60 हजार रूपये की स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई। जिसके माध्यम से सभी 63 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। स्वीकृत पात्र लाभार्थियों की सूची जनपद की बेवसाईड पर भी उपलब्ध है। बैठक में जिन व्यक्तियों के आवेदन किन्ही कारणों से रिजेक्ट किए गए है उन्हें अपने आवेदन दोबारा आॅनलाईन भरने होगें। उसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
