21/11/2016/ नोएडा। सेक्टर-11 स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने आए दम्पत्ति से बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 15 हजार रूपए नकद, लाखों की जूलरी और बैग लूट लिया। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीडि़त सलाउद्दीन गांधी नगर दिल्ली में कपड़ों का व्यापार करते हैं। रविवार शाम को वह सेक्टर-11 में एक शादी समारोह में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। रात करीब साढ़े दस बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह पत्नी के साथ समोरोह से निकलकर अपनी कार के पास पहुंचे, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंच गए। गन प्वॉइंट पर लूटपाट कर बदमाश मौके से फरार हो गए।
